• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

स्थानीय लोगों को चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो रही है. सरकारी तंत्र चारधाम यात्रा को लेकर व्यवस्थाएं मुकम्मल करने में जुटा है. तीर्थ पुरोहितों समेत व्यापारियों की ओर से उठाए जा रहे तमाम सवालों और मांगों को लेकर सीएम पुष्कर धामी ने हाईपावर कमेटी की बैठक ली. बैठक में सीएम धामी ने विभागीय अधिकारियों को तमाम जरूरी दिशा निर्देश दिए. सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को पंजीकरण में काफी सहूलियत दी जाएगी.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा चारधामों के जो स्थानीय लोग हैं, वो स्थानीय परंपरा के अंतर्गत दर्शन करने जाते हैं. लिहाजा, उनको रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. जो लोग होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला, होम स्टे समेत अन्य जगहों पर रुकने के लिए बुकिंग करा चुके हैं, उनका वहीं पर ही रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. उनके लिए रजिस्ट्रेशन की कोई बाध्यता नहीं होगी. बल्कि, वो खुद ही रजिस्टर्ड हो जाएंगे. जितने भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे, उनको दर्शन कराया जाएगा. चाहे उनको एक दिन के लिए रुकना ही क्यों न पड़े.