• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

BHU के आई बैंक में दो साल में 44 की आंखों को मिली रोशनी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

नेत्रदान के प्रति जागरूकता को लेकर हर साल 10 जून को विश्व नेत्रदान दिवस मनाया जाता है। आईएमएस बीएचयू के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान स्थित आई बैंक से पिछले दो साल में 44 लोगों में कॉर्निया प्रत्यारोपण किया गया है। वहीं अभी 200 ऐसे लोग हैंजिन्हें कार्निया की जरूरत है।

आई बैंक में अगर पर्याप्त मात्रा में कॉर्निया मिलें तो ऐसे लोगों की मदद की जा सकती है। इसके लिए बीएचयू आई बैंक की ओर से समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। इसके अलावा परिसर में जगह-जगह जागरूकता पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं। इसमें लोगों से नेत्रदान की अपील की गई है।
क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के प्रमुख प्रो. प्रशांत भूषण ने बताया कि हर महीने करीब दस मरीजों को कॉर्निया की जरूरत होती है। 2022 में नए सिरे से संचालित आई बैंक में जो कॉर्निया दान में मिले थेउससे अब तक 44 लोगों की आंखों में प्रत्यारोपण किया गया है।

इस समय 200 मरीजों की सूची बनकर तैयार हैंजिसमें बच्चोंमहिलाओं के साथ ही बुजुर्ग भी शामिल हैं। आवश्यकता पड़ने पर एम्स गोरखपुर सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों को भी कॉर्निया दिया जाता है। आग्रह किया कि नेत्रदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए। जो कोई भी नेत्रदान करना या कराना चाहता हैवह आई बैंक कार्यालय आकर फॉर्म भर सकता है।

लायंस आई बैंक सोसायटी की ओर से भी नेत्रदान को बढ़ावा देने का अभियान चलाया जाता है। 2023 में 120 जबकि 2024 में अबतक 50 से अधिक काॅर्निया मिल चुकी हैं। जरूरत पड़ने पर कानपुरगोरखपुर सहित अन्य जगहों पर भी कॉर्निया भेजी जाती है।