नैनीताल के सरकारी स्कूल की
शिक्षिका गीता मेहरा ने नौकरी के साथ अपने हुनर को निखारा है। दरअसल, गीता नैनीताल के एक सरकारी
स्कूल में शिक्षिका हैं। उन्होनें AI के माध्यम से पैशन को भी फॉलो किया। गीता AI से ज्वेलरी डिजाइन सीखी और
अपना रोजगार शुरू कर दिया ।
गीता बताती हैं कि उनके
बिजनेस को शुरू करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अहम योगदान रहा। Al की मदद से ही उन्होंने
ज्वैलरी के इस काम को सीखा है। अब उसे उन्होंने अपना ब्रांड बना दिया है, उनके ब्रांड का नाम Satyug creation है। आज उनकी बनाई ज्वैलरी दिल्ली, बैंगलोर, जयपुर समेत देश के अन्य राज्यों तक जा चुकी है।
गीता बताती हैं कि उन्होंने
AI की मदद से ही ऑनलाइन ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स किया। इसके बाद उन्होंने घर
पर ही ज्वेलरी डिजाइनिंग सीखी। वर्तमान में उनके साथ तीन से चार महिलाएं काम रही
हैं। उन्होंने बताया की उनकी ज्वैलरी बेहद यूनिक है, जो ड्रेस के साथ मैच करेंगी। उनकी बनाई ज्वैलरी
को लोग भी बेहद पसंद कर रहे हैं। इस से वह न सिर्फ आत्मनिर्भर हुई है बल्कि अच्छा
खासा लाभ भी कमा रही है।