• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

मतान्तरण के दबाव में सहमा हापुड़ का एक हिन्दू परिवार

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

हापुड़, उत्तर प्रदेश

हर दिन, हर हफ्ते, हर महीने कभी अपहरण, कभी वीडियो वायरल, कभी मतान्तरण का षड़यंत्र। इन घटनाओं के पीछे नाम बदलता है, शहर बदलता है।  लेकिन एक बात है जो नहीं बदलती, वो है मजहब और उनकी सोच। वो विकृति, जो मजहब की ओट में हिन्दू बेटियों को बर्बाद कर रही है। एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है उत्तर प्रदेश के हापुड़ में। जहाँ एक परिवार पर जबरन मतांतरण का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। मतांतरण का विरोध करने पर मारपीट और छेड़छाड़ के सनसनीखेज आरोप लगाए गए हैं।

पति के फेरी पर जाने के बाद पत्नी से छेड़छाड़

जी हां, पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि मतांतरण का विरोध करने पर एक युवक ने उनकी पत्नी से दुकान पर छेड़छाड़ की और हत्या की धमकी दी। लगातार बढ़ते भय और उत्पीड़न के कारण पीड़ित परिवार ने अपनी परचून की दुकान तक बंद कर दी है। उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह मिर्च-मसालों की फेरी लगाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा है और पत्नी घर पर परचून की दुकान चलाती है। मोहल्ले का ही एक युवक काफी समय से उसकी पत्नी और बच्चों पर मतांतरण के लिए दबाव डाल रहा था। 

Hero Image

कट्टरपंथियों के डर से घर में बन्द परिवार

लगातार धमकियों से दहशत में परिवार ने दुकान बंद कर दी है और डर में जीने को विवश है। पीड़ित ने एसपी और कोतवाली में शिकायत कर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।