गोण्डा, उत्तर प्रदेश
कहते हैं- बड़ा बनने के लिए शुरुआत छोटी ही करनी होती है और गोण्डा की किरण ने यही कर दिखाया। रसोई से शुरू हुआ काम आज बन चुका है लाखों का बिजनेस।जब आम महिलाएं घर के कामों में व्यस्त रहती हैं। किरण मिश्रा ने अपने हुनर को पहचाना और शुरु किया लहसुन का अचार बनाना। किरण बताती हैं कि शुरुआत में उन्होंने कुछ किलो लहसुन का अचार बनाकर आसपास के लोगों को चखने के लिए दिया. स्वाद और साफ-सफाई देखकर लोगों ने जमकर तारीफ की। कई लोगों ने तुरंत पूछा, “दीदी, और अचार मिलेगा क्या?” यही रिएक्शन उनके लिए प्रेरणा बन गया और उन्होंने अचार बनाने का काम बढ़ा दिया। गोण्डा के झंझरी ब्लॉक की रहने वाली किरण ने साबित कर दिया है कि आर्थिक मदद के लिए गाँव से शहर की दौड़ ही लगाना जरूरी नहीं, महिलाएँ चाहें तो घर बैठे भी कमाई कर सकती हैं। किरण ने अचार में ऐसा स्वाद भरा है कि उनका लहसुन का अचार अब पूरे जनपद में पहचान बना चुका है। आज यही छोटा-सा काम उनके लिए आमदनी का बड़ा सहारा बन गया है और उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा भी, जो परिवार की आर्थिक मदद करना चाहती हैं। किरण की यह कहानी बताती है कि अगर हिम्मत और नवाचार गढ़ने का कौशल हो तो रसोई भी बन सकती है - सफलता की फैक्ट्री।



