उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में घर वापसी का मामला सामने आया है, जहां आफरीन नामक युवती ने इस्लाम त्याग करके सनातन धर्म को अपना लिया है, जो अब निशा नाम से जानी जाएंगी। निशा ने प्रिंस गुप्ता नामक युवक से हिन्दू रीति-रिवाज़ से शादी भी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला सीतापुर जिले के तम्बौर थाना क्षेत्र का है।
वहां के निवासी प्रिंस गुप्ता जो हरिद्वार में नौकरी करते हैं। काफी समय पहले उसकी मुलाकात शाहजहांपुर की रहने वाली आफरीन से हुई। दोनों में दोस्ती हुई फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया। उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। इस बात के लिए प्रिंस गुप्ता के परिजन मान गए, लेकिन आफरीन के अब्बा नाराज हो गए और उन्होंने आफरीन पर तमाम तरह की पाबंदियां लगा दीं।
इस बीच दोनों एक-दूसरे से सम्पर्क की कोशिश में लगे रहे। कुछ समय बाद आफरीन ने प्रिंस को एक मोबाइल से कॉल किया। प्रिंस ने आफरीन को अपने पास सीतापुर बुला लिया। यहां आफरीन ने सनातन धर्म स्वीकार किया, फिर सेउता इलाके में एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। शादी के दौरान प्रिंस के परिवार के अलावा गांव के लोग मौजूद रहे। जहां वेदमंत्रों के साथ विधि-विधान से दोनों की शादी सम्पन्न हुई। मंदिर में मौजूद लोगों ने आफरीन और प्रिंस को सुखद दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।
मुख्य समाचार
घर वापसी : आफरीन ने की घर वापसी, इस्लाम त्याग अपनाया सनातन धर्म, प्रिंस गुप्ता से किया विवाह
-
Share: