चमोली, उत्तराखण्ड
देवभूमि उत्तराखण्ड के चमोली में खल्ला गाँव की आराध्य देवी सती शिरोमणि अनसूया देवी की डोली देवरा यात्रा 51 साल बाद केदारनाथ धाम से विदा हुई। इस यात्रा ने पूरे केदारनाथ को भक्ति के रंग में रंग दिया। डोली दशोली ब्लॉक के खल्ला गाँव से निकली। यात्रा मार्ग में बैस कैंप, लिनचोली, भीमबली, गौरीकुंड और सोनप्रयाग जैसे पड़ावों पर रुककर देवी ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। वही देर शाम डोली त्रियुगीनारायण पहुँची, जहाँ ग्रामीणों और भक्तों ने फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया।
यात्रा समिति अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि डोली त्रियुगीनारायण में स्नान और पूजा के बाद ब्यूग कोरखी गांव के लिए रवाना होगी। वही यह यात्रा सिद्धपीठ कालीमठ और ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में दर्शन कर बद्रीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। वही इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे साथ ही साथ पूरे क्षेत्र में देवी माता के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बन गया।