• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

समुद्र की लहरों से बनेगी बिजली, अयोध्या के अमन ने खोजी कमाल की तकनीक

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

मेरठ, उत्तर प्रदेश 

आज के समय में छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ विज्ञान के क्षेत्र में भी नए और अनोखे प्रयोग करते नजर आते हैं, ताकि विभिन्न समस्याओं का समाधान निकाला जा सके। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है शास्त्री नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में लगे अखिल भारतीय विज्ञान मेले में, जहां  अयोध्या के अमन पांडे ने समुद्र की लहरों से बिजली बनाने का एक अनोखा मॉडल प्रस्तुत किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा है।  

लहरों से बनेगी बिजली

अमन पांडे ने बताया कि भविष्य में बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बिजली बनाने के नए तरीके खोजे जा रहे हैं। इसी सोच के साथ उन्होंने सरल हार्मोनिक गति   के सिद्धांत पर आधारित वेव एनर्जी मॉडल तैयार किया है। इस तकनीक से समुद्र में लगातार उठने वाली लहरों की शक्ति को बिजली में बदला जा सकता है और फिर उसे स्टोर भी किया जा सकता है। जानकारी देते हुए अमन ने बताया कि इस मॉडल में पानी के अंदर मैग्नेट, कॉइल और ऊपर एक बॉल का उपयोग किया गया है। इसके साथ आधुनिक कनवर्टर लगाया गया है, जिससे लहरों की शक्ति सीधे बिजली में बदल जाती है। समुद्र की लहरें लगातार ऊर्जा पैदा करती हैं, और यह तरीका किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं फैलाता। इसके अलावा, इससे बिजली बनाने की लागत भी कम हो जाती है। ठीक वैसे ही जैसे सूरज की रोशनी से सोलर एनर्जी बनती है, वैसे ही समुद्र की लहरों से भी ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है। अखिल भारतीय विज्ञान मेले में चयन के लिए छात्रों को स्कूल, जनपद, क्षेत्रीय और राज्य स्तर की कई प्रतियोगिताओं से गुजरना पड़ता है। इन सभी में प्रदर्शन करने के बाद ही उनका मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाता है।