• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री टिकैत के बयान को देश विरोधी ताकतों का समर्थन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री टिकैत के बयान को देश विरोधी ताकतों का समर्थन

बताते हुए भारतीय किसान संघ ने की निंदा।

नरेश टिकैत के पाक समर्थित बयानों की जांच करे सरकार

राष्ट्र हित सर्वोपरि का भाव ही हमारी प्रधानता भारतीय किसान संघ

नई दिल्ली 28 अप्रैल। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों के ‌द्वारा 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या के बाद भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ जल बंटवारे के लिए की गई सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया है। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत का बयान कि भारत सरकार द्वारा सिंधु जल संधि को रद्द करना ठीक नहीं है। इसको लेकर देश के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का बयान देशविरोधी ताकतों का समर्थन है। श्री मिश्रा ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि किसके इशारे पर इस प्रकार के पाकिस्तान के समर्थन वाले बयान इनके द्वारा दिए जा रहे हैं। किसान के नाम पर घोर राजनैतिक आंदोलन चलाने वाले आंदोलन जीवियों के आकाओं की पहचान कर देश की सरकारों दवारा कड़ी कार्यवाही न करना भी गंभीर मामला है। इसलिए इन लोगों का खुलेआम देश विरोधी ताकतों का मुखौटा बनना आम बात हो गया है।


महामंत्री श्री मिश्रा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे बयानों से आतंकवादियों व देश विरोधी शक्तियों को बल मिलता है। देश के दुश्मनों को जड़ से खत्म कर देना ही इस समस्या का हल है। उन्होंने कहा कि इन तथाकथित नेताओं के बयान का भारत का किसान विरोध करेगा। भारतीय किसान संघ "राष्ट्र हित सर्वोपरि" के भाव को प्रधानता देता है और नरेश टिकैत के राष्ट्र विरोधी शक्तियों के पक्ष लेने वाले वक्तव्य की कड़ी निंदा करता है। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि किसान आंदोलन के नाम से जो घटनाक्रम देश के सामने आया था। उससे इन तथाकथित किसान नेताओं के चेहरे उजागर हुए हैं और जम्मू कश्मीर के पहलगांव की घटना के बाद भारत सरकार द्वारा सिंधु जल संधि को निरस्त करने के निर्णय की खिलाफत भरे आरतीय किसान यूनियन के नेताओं का बयान घोर निंदनीय है। भारतीय किसान संघ की मांग है कि सरकार इन देश विरोधी ताकती के समर्थित बयान जीवियों की जांच कर कार्यवाही करे। जिससे इन लोगों में भी देश हित व राष्ट्र हित सर्वोपरि का भाव जागृत हो सके।

मोहिनी मोहन मिश्र

अखिल भारतीय महामंत्री

भारतीय किसान संघ