गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
शीतलहर और ठण्ड के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में रैन बसेरों का अचानक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन और झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों में जाकर वहां रुके लोगों से मुलाकात की और लोगों को साफ कंबल और गरम खाना भी स्वयं बाँटा।
इसके साथ ही सीएम योगी ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से बातचीत करके यह जाना कि उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर जरूरतमंद को ठण्ड से बचाने की पूरी व्यवस्था की जाए। रैन बसेरों में बिस्तर, कंबल और साफ-सफाई हो। जिनके पास खाने की व्यवस्था नहीं है उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।
सीएम ने सख्त आदेश दिया कि किसी को भी फुटपाथ, प्लेटफॉर्म या सड़क पर खुले में सोने न दिया जाए। ऐसे लोगों को तुरंत रैन बसेरों में पहुँचाया जाए। साथ ही सभी नगर निकायों और पंचायतों को निर्देश दिए गए कि जहां आवश्यकता हो वहां अलाव की व्यवस्था भी की जाए।



