• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सीएम योगी की समीक्षा बैठक, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें आने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची की तैयारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में किसी तरह की गलती या लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को मिलकर घर-घर संपर्क करना होगा ताकि सही मतदाताओं के नाम जुड़ सकें और फर्जी वोटरों के नाम हटाए जा सकें।

बताते चलें कि सीएम योगी ने सर्किट हाउस में मण्डल के नेताओं, पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठकर पूरे काम की समीक्षा की। उन्होंने सरकारी रिपोर्ट पढ़कर सबको बताया कि कहां कितना काम हुआ है और कहां सुधार की आवश्यकता है।


सीएम योगी ने जिलाध्यक्षों और प्रभारियों से कहा कि अपने-अपने बूथ अध्यक्षों को सक्रिय करें और टीम बनाकर घर-घर जाकर सही वोटरों के नाम जुड़वाएं, वहीं फर्जी वोटर्स के नाम हटवाना भी जरूरी है। साथ ही उन्होंने प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को भी निर्देश दिए कि एसआईआर की स्थिति में सुधार कराया जाए।


उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता सूची 2003 के आधार पर मृत और फर्जी वोटर्स के नाम काटे जाएं। बांग्लादेशी और रोहिंग्या जैसे अवैध लोगों के नाम वोटर सूची में नहीं जुड़ने चाहिए कार्यकर्ताओं को टोली बनाकर घर-घर जाकर सही जानकारी जुटानी होगी।