यह तो हम सब जानते है कि कैंसर का इलाज बहुत महंगा होता है और खासकर कीमोथेरेपी पर लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं। ऐसे में गरीब और मध्यम वर्ग परिवारों के लिए इलाज कराना मुश्किल हो जाता है। इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा निणर्य लिया है। जी हां अब प्रदेश के 11 बड़े मेडिकल संस्थानों में फ्री कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके लिए डे-केयर कैंसर सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां मरीजों को 24 घंटे इलाज मिलेगा। और तो और एक लाख से पांच लाख तक की कीमो दवाएं भी निशुल्क दी जाएंगी, बता दें पूर्वांचल के वाराणसी और गोरखपुर के साथ ही आगरा, प्रयागराज, मेरठ और अलीगढ़ में भी ऐसे सेंटर बनाए जाएंगे। नेशनल हेल्थ मिशन के माध्यम से मेडिकल यूनिवर्सिटी, रिसर्च इंस्टीट्यूट और मेडिकल कॉलेजों में यह व्यवस्था होगी। इन सेंटरों में ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की मुफ्त जांच और इलाज भी किया जाएगा। वाराणसी के लिए AIIMS और BHU को नोडल सेंटर बनाया गया है, ताकि आसपास के जिलों के मरीजों को भी फायदा मिल सके।
मुख्य समाचार
कैंसर का इलाज यूपी में हुआ नि:शुल्क
-
Share:
-
-
-