• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

कमजोर वर्ग को मिलेगा सस्ता उपचार, धर्मार्थ होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का हुआ शुभारंभ

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

देहरादून, उत्तराखण्ड

मानव जीवन का सबसे बड़ा काम निस्वार्थ भाव से समाज और जरूरतमंदों की सहायता करना माना गया है। इसी भावना के साथ देहरादून के पलटन बाजार में स्वर्गीय श्री विनोद कुमार अग्रवाल धर्मार्थ सेवार्थ आरोग्यधाम होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का शुभारंभ किया गया। जी हां इस सेवा कार्य का शुभारंभ श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत दिगंबर श्री भरत गिरी जी महाराज और जंगम शिवालय मंदिर, पल्टन बाजार के महंत श्री 1008 श्री कृष्णागिरि जी महाराज के उपस्थिति में हुआ।

इस शुभ अवसर पर महंत दिगंबर श्री भरत गिरी जी महाराज ने बताया कि इस होम्योपैथिक डिस्पेंसरी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई भी व्यक्ति केवल आर्थिक अभाव के कारण इलाज से वंचित न रहे। होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति सुरक्षित, सस्ती और प्रभावी है, जिससे आम जन को विशेष लाभ मिलेगा। वही  टपकेश्वर महादेव सेवादल के अध्यक्ष श्री गोपाल गुप्ता ने बताया कि भविष्य में इस सेवा कार्य का और विस्तार किया जाएगा। आने वाले समय में फिजियोथेरेपी, जांच सुविधाएं और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी शुरू की जाएंगी, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री विनोद कुमार अग्रवाल के निकटतम मित्र श्री सर्वेश भार्गव, श्री बुद्धि सिंह रावत, पार्षद संतोख नागपाल, पूर्व राज्यमंत्री अशोक वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसौन सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर टपकेश्वर महादेव सेवादल और होप सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अतिथियों का पुष्पमाला और शाल ओढ़ाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम समाज में सेवा, सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम सिद्ध हुआ।