• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

ग्रेटर नोएडा में धन्वंतरी अन्नपूर्णा केंद्र का हुआ शिलान्यास

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

ग्रेटर नोएडा

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में भर्ती मरीजों के साथ आने वाले परिजनों की सुविधा के लिए यहां 'धनवंतरि अन्नपूर्णा केंद्र' शुरू किया गया है। इस पहल के तहत अब परिजनों को मात्र 10 रुपए में पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन मिल सकेगा। इतना ही नहीं, जो लोग 10 रुपए भी देने में सक्षम नहीं हैं। उनके लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था भी की गई है। यह सुविधा अस्पताल परिसर में हर दिन सुबह 11 बजे से उपलब्ध होगी।

हमारी भारतीय संस्कृति हमें यह सिखाती है कि भूखे को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाना बहुत पुण्य का काम होता है, और इसी दिशा में ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल ने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है, जिससे ज़रूरतमंदों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। जी हां अस्पताल में भर्ती रोगग्रस्त के साथ आने वाले परिजनों की सुविधा के लिए यहां 'धनवंतरि अन्नपूर्णा केंद्र' आरंभ किया गया है। इस पहल के बाद अब परिजनों को मात्र 10 रुपए में पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। इतना ही नहीं, जो लोग 10 रुपए भी देने में सक्षम नहीं हैं। उनके लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई है। बता दे यह सुविधा अस्पताल में हर दिन सुबह 11 बजे से उपलब्ध होगी। वही इसी कड़ी में GIMS के डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस केंद्र पर लोग केवल 10 रुपए के मामूली शुल्क पर स्वच्छ और पौष्टिक भोजन प्राप्त कर सकते हैंआगे उन्होने बताया की अस्पताल में इस तरह की सुविधा की लंबे समय से आवश्यकता लग रही थी, क्योंकि तीमारदारों को भोजन की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ता था।

DM G.B. Nagar/NOIDA on X: "राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर धनवंतरी अन्नपूर्णा केंद्र का किया ...

इसीलिए यहां 'धनवंतरि अन्नपूर्णा केंद्र' का प्रारंभ किया गया है। आपको बता दें कि धन्वंतरि सेवा न्यास पहले से ही कई सरकारी संस्थानों में इसी तरह की सेवाएं प्रदान कर रहा है, जो उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कार्यरत है। GIMS अस्पताल की यह पहल पूरे समाज में संदेश देने के लिए बहुत हैं की, छोटे छोटे कदम  समाज में बड़े बदलाव ला सकते हैं, और हर छोटे प्रयास से एक बड़ी उपलब्धि की ओर ले जा सकते है।