• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

गणेशराम नगर ने शतरंज प्रतियोगिता में बनाया अपना नाम

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

विद्यालयों में पढाई के साथ साथ खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होता रहता हैं जिससे बच्चे अपने खेल के प्रति और अधिक निखर सकेंइसी प्रयास के साथ एटा के सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्या भारती के 36वें प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन हुआ था.जिसमें जीती हुई टीम के खिलाड़ियों को मेडलट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

 अंडर 14 में गणेशराम नगर की सरस्वती बालिका विद्या मंदिर आगरा की टीम प्रथम स्थान रही और दुसरे स्थान पर हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर वृन्दावन की टीम रही.अंडर 17 में भी गणेशराम नगर की टीम का दम देखने को मिला और अंडर 19 में धानुका की टीम ने पहला स्थान पाया है व दुसरा स्थान एटा की सरस्वती विद्या मंदिर ने पाया

खो खो के अंडर 14 व अंडर 17 में श्रीजी बाया सरस्वती बालिका विद्या मंदिरमथुरा ने उच्च स्थान पाया.अंडर 19 में कांति कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिरबरेली ने भी पहला स्थान पाया.प्रदेश निरीक्षक प्रमोद कुमार कुमार वर्मा कहते हैजो निरंतर प्रयास करते है वो जल्दी सफलता प्राप्त करते हैं.जो पहले सफल नहीं हो पाते उन्हें निराश नहीं होना चाहिए बल्कि प्रयत्नशील रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए.विजयी टीम क्षेत्र स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बनने सहारनपुर जाएगी |

आपको बता दें विद्यालयों में खेलों में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रतियोगीताएं आयोजित की जाती हैं.जिससे खिलाड़ी अपने खेल में आगे बढ़ सके और क्षेत्र स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना उच्च स्थान पाने में सफल हो सकें.