महाकुम्भ नगर। प्रयागराज महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के पूर्व मेला परिक्षेत्र में सामाजिक संगठनों की विशेष तैयारी देखने को मिली। पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता को लेकर सामाजिक संगठन पर्यावरण गतिविधि द्वारा एक विशेष अभियान देखने को मिला। संगठन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों के साथ आश्रमों में चलाये जा रहे श्रीअन्न क्षेत्रों में स्टील की थाली एवं कपडे़ के थैलों का वितरण किया। महाकुम्भ में डुबकी लगाने आ रहे श्रद्धालुओं को कार्यकर्ताओं ने प्लास्टिक का उपयोग बन्द कर कपड़े का थैला उपयोग करने के आग्रह के साथ थैला वितरण किया। इसी के साथ मेला परिसर में विभिन्न भण्डारे स्थलों पर स्टील की थाली का भी वितरण किया गया।
पर्यावरण गतिविधि के विभाग संयोजक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि पूरे महाकुम्भ में ‘एक थाली-एक थैला’ अभियान का संचालन किया जा रहा है। पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोजित हरित कुम्भ के अन्तर्गत मौनी अमावस्या पर तीन दिनों में सात लाख कपडे़ के थैले का वितरण किया जा चुका है। मेला परिसर, अंदावा चौराहा, झूंसी रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर लगभग 60 कार्यकर्ता दिन-रात अलग-अलग पालियों में साइकिल, मोटरसाइकिल के माध्यम से वितरण कार्य में लगे। वितरण कार्य में छात्र-छात्राओं ने भी अपना योगदान दिया। डॉ. अमित ने बताया कि अब तक 6 केन्द्रों से नौ लाख थाली, बारह लाख थैला एवं दो लाख गिलास का वितरण किया जा चुका है। इस वितरण कार्य में पूर्णकालिक रूप से बारह स्थानीय एवं बारह प्रवासी कार्यकर्ताओं के साथ 60 अल्पकालिक कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे हैं। मौनी अमावस्या पर होने वाले भीड़ को देखते हुए कार्यकर्ता बस स्टैण्ड एवं विभिन्न चौराहों पर भी वितरण कार्य कर रहे थे। एक थैला, एक थाली अभियान पूरे महाकुम्भ की अवधि तक चलेगा।
महाकुम्भ में समर्पण की अलग-अलग प्रेरणा मिल रही है। पर्यावरण गतिविधि के कार्यकर्ता उमाशंकर जी ‘स्वच्छ पर्यावरण-सुरक्षित पर्यावरण’ का सन्देश देने के लिए साइकिल का उपयोग कर रहे हैं। वे मेला परिसर में एक थाली-एक थैला अभियान के अन्तर्गत कार्य कर रहे हैं। सेक्टर 16 के वितरण केन्द्र प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे उमाशंकर जी मेला परिसर में थाली, थैला एवं गिलास एक केन्द्र से दूसरे केन्द्र पर पहुंचाने के लिए साइकिल का उपयोग करते हैं।
पर्यावरण गतिविधि के महत्वाकांक्षी अभियान ‘एक थाली-एक थैला’ को साकार करने के लिए पर्यावरण प्रेमियों का पूरा समर्थन एवं सहयोग मिला है।