उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक महिला ने बड़े पुरुष
व्यापारियों को चुनौती दी है। गोरखपुर के झरणाटोला की रहने वाली संगीता
पांडेय ने मात्र 3 साल में महिला ने पंद्रह सौ रुपए और एक साइकिल के सहारे शुरू
किए गए अपने छोटे से व्यापार (Packaging
Industries) को बढ़ाकर आज तीन करोड़ रुपए तक
पहुंचा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें गोरखपुर रत्न से सम्मानित किया
है। संगीता
गोरखपुर के पादरी बाजार स्थित शिवपुर सहबाजगंज में मिठाई की दुकानों में इस्तेमाल
किए जाने वाले फैंसी और पैकेजिंग के डब्बे को बनावाने का एक कारखाना के साथ ही
महिलाओं का स्वयं सहायता समूह ग्रुप भी चलाती हैं। संगीता ने एक दिन मिठाई की
दुकानों में इस्तेमाल होने वाले डब्बे को देखा और
उन्होंने अपना कारोबार शुरू करने का निर्णय लिया। अपने
बटुए में रखे 1500 रुपए और साइकिल से अपनी मंजिल को पाने के लिए कारोबार की शुरुआत
की। संगीता
अपने साथ लगभग डेढ़ सौ महिलाओं को रोजगार भी दे रही हैं। संगीता आज आम महिलाओं के
लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई हैं।
मुख्य समाचार
संगीता ने 1500 रुपये से शुरू किया बिजनेस, सीएम योगी ने किया गोरखपुर रत्न से सम्मानित,आज 100 महिलाओं को दे रहीं रोजगार
-
Share: