• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

इंदौर में ‘सुदर्शन भवन’ का लोकार्पण

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने गत दिसंबर को इंदौर में नवनिर्मित ‘सुदर्शन भवन’ का लोकार्पण किया। डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा बनाए गए इस भवन का नामकरण पूर्व सरसंघचालक स्व. कुप्.सी. सुदर्शन के नाम पर किया गया है।

इस अवसर पर दत्ता जी ने कहा कि डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति ने कभी यह विचार नहीं किया कि हमारी संपत्ति होनी चाहिए, किंतु कार्य के सतत विस्तार और प्रशिक्षण के लिए स्थान की आवश्यकता होने के कारण इस भवन का निर्माण हुआ है।

संपूर्ण देश में स्वयंसेवकों द्वारा समाज में विविध सेवा कार्य, आपदा एवं राहत कार्य चलाए जा रहे हैं, उसके लिए समय-समय पर प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। इसलिए भवन में प्रशिक्षण कक्षों का निर्माण भी किया गया है।

उन्होंने कहा कि सुदर्शन जी सदैव भारत के ‘स्व’ को दृढ़ करने के लिए संपूर्ण समाज से आग्रह करते थे। कार्यालय के लोकार्पण का यह दिन सुदर्शन जी के उसी संकल्प और स्वप्न को पूर्ण करने के निश्चय का दिन है। कार्यक्रम में भवन निर्माण में लगे श्रम साधकों का सम्मान भी किया गया।