• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

संस्कृत के प्रति विदेशियों की बढ़ती रुचि,26 देशों के छात्रों ने कराया विश्व विद्यालय में रजिस्ट्रेशन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ में 26 देश से करीब 700 से अधिक छात्र ऑनलाइन मोड में संस्कृत और अन्य भाषाओं की शिक्षा ले रहे हैं.  यह छात्र संस्कृत को पढ़कर भारतीय संस्कृति और इसके सिद्धांत को समझने की कोशिश करने के साथ ही उसे आत्मसात करने का प्रयास कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों में अमेरिकाफ्रांसजर्मनीइटलीलंदनसिंगापुर सहित 26 देश से छात्रों ने आवेदन किया है.  ऑफलाइन पढ़ने वाले छात्रों की संख्या तो कम है. जिन छात्रों ने ऑफलाइन ऐडमिशन लिया हैं वह भारत के पड़ोसी देशों से है. जबकि ऑनलाइन अध्ययन करने वाले छात्रों की संख्या 700 से अधिक है जो इन 26 देश से है. डॉक्टर जाने ने बतायाकि मौजूदा समय में विश्वविद्यालय परिषद से थाईलैंड के पोर्न चाई खुदीय जो यहां पर पाली विषय से एमए कर रहे हैसाथ ही वह संस्कृत भी सीख रहे हैं.