प्रयागराज में सैकड़ों किन्नर ने द केरला स्टोरी फिल्म को देखा। किन्नरों ने इस फिल्म को सराहा। उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष कौशल्यानंद गिरि (टीना मां) की अगुवाई में फिल्म देखने पहुंचे किन्नरों ने कहा, आज देश में धर्म परिवर्तन बड़ा मामला है। इस पर पूरी तरह सख्ती से रोक लगाने की जरूरत है। कहा जा रहा है कि यह पहला मौका रहा कि इतनी बड़ी संख्या में किन्नर और ट्रांसजेंडर सिनेमाघर में फिल्म देखने पहुंचे थे।
सिविल लाइंस स्थित सिनेमाघर में फिल्म देख रही महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि भावुक हो गईं। बेटियों को प्रेम में फंसाकर कुछ विशेष समुदाय के लोग उनके साथ दुष्कर्म करते हैं और बाद में आतकंवादी गतिविधियों में शामिल करा देते हैं।
इस दृश्य को देखकर अन्य किन्नर भी भावुक हो गए। दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत में कौशल्या नंद गिरि ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करके सराहनीय फैसला लिया है।