- सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता में तीसरे दिन छह मैचों का आयोजन किया गया। मैच में कानपुर को हराकर मेरठ क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
- प्रतियोगिता का पहला मैच वाराणसी और अयोध्या मंंडल के मध्य खेला गया। वाराणसी ने अयोध्या को 3-1 से पराजित किया। वाराणसी की तनु यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
इटावा। इटावा में राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्ट्स स्टेडियम किया जा रहा है। सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता में तीसरे दिन छह मैचों का आयोजन किया गया। मैच में कानपुर को हराकर मेरठ क्वार्टर फाइनल में पहुंचा।
प्रतियोगिता का पहला मैच वाराणसी और अयोध्या मंंडल के मध्य खेला गया। वाराणसी ने अयोध्या को 3-1 से पराजित किया। वाराणसी की तनु यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच प्रयागराज व बस्ती मंडल के मध्य खेला गया। इसमें बस्ती की टीम शामिल न होने के कारण प्रयागराज को वॉक ओवर दिया गया। तीसरा मैच लखनऊ व चित्रकूट मंडल के बीच खेला गया। दोनों टीमें बराबरी पर रहीं।
लखनऊ की खिलाड़ी पलक को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। चौथा मैच गोरखपुर और आजमगढ़ मंडल के मध्य खेला गया। गोरखपुर ने 4-0 से जीत दर्ज की। गोरखपुर की लकी को प्लेयर ऑफ मैच के लिए चुना गया। पांचवां मैच मेरठ व कानपुर मंडल की ओर से खेला गया। मेरठ ने 2-0 से कानपुर को हराया। मेरठ की खिलाड़ी खुशी को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। छठवां मैच झांसी व बरेली मंंडल के मध्य खेता गया। इस मैच में झांसी ने 2-0 से जीत दर्ज की, झांसी की मोहिनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जिला क्रीड़ाधिकारी सवेंद्र सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जियाउर्रहमान, नेहा, राजीव सक्सेना, अनवर फैयाज, शबनम, मुशीर, रश्मि, रिंकू चौधरी रहे।आज होंगे क्वार्टर फाइनल के चार मैच
सोमवार को क्वार्टर फाइनल का पहला मैच लखनऊ और झांसी, दूसरा मैच गोरखपुर और मेरठ, तीसरा मैच वाराणसी और गोरखपुर एवं चौथा मैच प्रयागराज और चित्रकूट मंडल के मध्य खेला जाएगा।