• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

धूमधाम से मनाया मां शाकंभरी देवी का जन्मोत्सव

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

- हवन और कन्याओं का पूजन विधि विधान से संपन्न हुए। भंडारे का आयोजन हुआ। सोमवार को मां शाकंभरी देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की बस रवाना होगी

- शिवचौक पर उद्यमी जेके जैन के घेर में श्री जय हनुमान सेवा मंडल शामली की ओर से मां शाकंभरी देवी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पंडित सोमपाल शास्त्री ने विधि विधान से यज्ञ संपन्न कराया

शामली। मां शाकंभरी देवी का जन्मोत्सव पर मंदिरों में बड़े ही धूमधाम से मनाया है। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मां शाकंभरी देवी की पूजा अर्चना की। हवन और कन्याओं का पूजन विधि विधान से संपन्न हुए। भंडारे का आयोजन हुआ। सोमवार को मां शाकंभरी देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की बस रवाना होगी।

रविवार को शहर के शिवचौक पर उद्यमी जेके जैन के घेर में श्री जय हनुमान सेवा मंडल शामली की ओर से मां शाकंभरी देवी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पंडित सोमपाल शास्त्री ने विधि विधान से यज्ञ संपन्न कराया। मुख्य यजमान अरविंद संगल निवासी पानीपत मौजूद रहे। 101 कन्याओं का पूजन कर उपहार किए गए।

भंडारे में मानस संगल, कुशांक चौहान, विजय कौशिक, कथावाचक अरविंद दृष्टा, अरविंद संगल मौजूद रहे। श्री हनुमान धाम पर मां शाकंभरी देवी जन्मोत्सव पर सतीश चंद जैन, पत्नी नरेंद्री जैन, विपुल जैन, प्रियंका जैन यजमान के तौर पर मौजूद रहे। बाद में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कढ़ी चावल, हलुआ प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरण किया। दिल्ली रोड पर बलवा में घुघेवशर शिव मंदिर में मां शाकंभरी देवी सेवा संघ की ओर से मां शाकंभरी देवी का आठवां जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पंडित सिचन शास्त्री, राजीव शास्त्री ने विधि विधान से पूजन संपन्न कराया गया। कथा वाचक अरविंद दृष्टा और सुखचैन वालिया ने सयुंक्त रूप से मां शाकंभरी देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित किए। इस मौके पर संजय धीमान, राकेश गर्ग, विशाल गुप्ता, सुरेंद्र बंसल, राकेश अग्रवाल, गौरीलाल संगल, जयप्रकाश आदि का योगदान रहा।