• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

अब कूड़ा कलेक्शन का शुल्क वसूलेंगी महिलाएं

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

वर्तमान में महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ अपने कार्यों से लोगों को जागरूक भी बना रही हैं. इसी तरह ही डोईवाला नगर पालिका के 20 वार्डों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कूड़ा प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. इन 20 वार्डों में से दो वार्डों का जोन बनाकर समूह की महिलाओं को यह जिम्मेदारी प्रदान की गई हैं. जिसमें महिलाएं लोगों को जागरूक कर कूड़ा पालिका की गाड़ी को ही देने को प्रेरित कर रही हैं.

समूह की महिलाओं द्वारा महीने के आखिर में कूड़ा उठाने का शुल्क भी प्राप्त किया जाएगा. नगर पालिका ने बारात घर में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के जरिए समूह के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें समूह को 28 सितम्बर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. क्षेत्रीय विधायक ब्रजभूषण गैरोला का कहना है कि केंद्र व राज्य सरकार ने महिलाओं व ग्रामीणों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए यह योजना चलाई हैं.

अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. जिसमें समूह की महिलाओं व उपस्थित लोगों को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक, जैविक खाद व स्वच्छता विषय पर जागरूक कराया गया. कार्यक्रम में एसडीएम अपर्णा आदि उपस्थित रहे थे.

आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में प्रगति करने के साथ-साथ अपने कार्यों से लोगों को जागरूक भी बना रही हैं. इनके इन प्रेरणादायी कार्यों को सरकार की द्वारा सराहा भी जा रहा हैं. जिससे ये आगे चलकर लोगों को भी प्रेरित करा सकें