बदरी-केदारनाथ यात्रा से पहले बदरी-केदार मंदिर समिति की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ समिति (बीकेटीसी) की बोर्ड बैठक में वित्त वर्ष 2023 – 24 के लिए 76 करोड़ 25 लाख 76 हजार 618 रुपये का बजट प्रस्तावित किया। बोर्ड बैठक में आगामी यात्रा को लेकर भी विस्तृत कार्ययोजनाए को स्वीकृति दी गयी। केदारनाथ धाम में एक दानदाता के सहयोग से 100 किग्रा का अष्टधातु का त्रिशूल स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ के जीर्ण शीर्ण सभा मंडप का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा।
बीकेटीसी के कैनाल रोड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में आगामी बजट को बोर्ड के समक्ष रखा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री बदरीनाथ अधिष्ठान के लिए 39,90,57,492 रुपये और श्री केदारनाथ अधिष्ठान के लिए 36,35,19,126 रुपये का परिव्यय प्रस्तावित है। बजट में विगत वर्ष की 65,53,11,583 की आय के मुकाबले आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 94,26,23,042 रुपए की प्रस्तावित आय का लक्ष्य रखा गया है।