‘ऑपरेशन कलावा’
उत्तर प्रदेश में लगातार लव जिहाद और मतांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। हिन्दू बहन-बेटियों को जिहादी अपने जाल में फँसा रहे हैं और उनका जीवन नर्क बना रहे हैं। इस समस्या से निपटने के लिए विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने एक नई पहल शुरू की है, ताकि हिन्दू बहनों को न केवल सुरक्षित किया जा सके, बल्कि उन्हें फिर से अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ा जा सके।
मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार, नवरात्रि के अवसर पर परिषद ने “ऑपरेशन कलावा” अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतांतरण और लव जिहाद का शिकार हुई बहनों को बचाना और उनकी “घर वापसी” कराना है। इसके लिए परिषद ने “नवदुर्गा टास्क फोर्स” का गठन किया है। इस टास्क फोर्स में 9 महिलाओं की टीम शामिल है, जिन्हें विशेष ट्रेनिंग दी गई है ताकि वे पूरे प्रदेश में जाकर पीड़ित बहनों की मदद कर सकें। साथ ही, एक मतांतरण काउंसलिंग सेंटर भी खोला गया है।
नवदुर्गा टास्क फोर्स जनता को पाँच बिंदुओं पर जागरूक करेगी।
1. लोगों को नकली सोशल मीडिया प्रोफाइल और फेक आईडी से सतर्क रहने की सलाह दी जाएगी।
2. अनजान लोगों से निजी जानकारी साझा करने से बचने की समझ दी जाएगी।
3. धर्म से जुड़े अजीब सवाल पूछने वालों से सावधान रहने की चेतावनी दी जाएगी।
4. यदि कोई धर्म परिवर्तन का दबाव डाले तो डरने के बजाय परिवार और बड़ों से सलाह लेने की प्रेरणा दी जाएगी।
5. यदि कोई लव जिहाद या मतांतरण का शिकार हो तो तुरंत विश्व हिंदू रक्षा परिषद से सम्पर्क करने की अपील की जाएगी।
इस अभियान का उद्देश्य केवल जागरूकता फैलाना ही नहीं है, बल्कि उन बहनों की मदद करना भी है जो पहले से इन जिहादियों का शिकार हो चुकी हैं। “ऑपरेशन कलावा” समाज की एक बड़ी आवश्यकता है और सनातनी बहनों की सुरक्षा के लिए एक दृढ़ कदम भी।