• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

भारत छोड़कर पाकिस्तान आने पर दादाजी को कोस रही पाकिस्तानी पत्रकार

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

पाकिस्तान की एक प्रसिद्ध पत्रकार आरजू कजमी ने कंगाल पाकिस्तान की बदहाली से परेशान होकर अपने पुरखों के भारत छोड़ने पर पछतावा दिखाया है।  पत्रकार का बंटवारे के समय उसके पुरखों का पाकिस्तान आना खटक रहा है।


बेहद परेशानियों के दौर से गुजरते पाकिस्तान की यह पत्रकार आरजू काजमी ने अपने ट्वीट में लिखती है, ‘‘मेरे भाइयों तथा परिवार के दूसरे सदस्यों को लगता है कि पाकिस्तान में उनका कोई कल नहीं है। मेरे दादा जी और उनका परिवार प्रयागराज और दिल्ली से पाकिस्तान में बेहतर कल के लिए आ गए थे। वाट लगा दी दादा जी…!

आरजू के इस ट्वीट से औसे पता चलता है कि एक आम पाकिस्तानी के दिल पर इस वक्त क्या गुजर रही है, और हैरानी की बात यह कि पाकिस्तान के सत्तारूढ़ नेताओं को इसकी तनिक भी परवाह नहीं है। जिन्ना का मुस्लिम के नाम पर अलग देश बसाने का फैसला आज अपना असली रंग दिखा रहा है।

इसमें संदेह नहीं है कि पाकिस्तान इस वक्त कंगाल हो चुका है, उसकी अर्थव्यवस्था डावांडोल है,कामकाज-कारोबार बंद हो चुके हैं, हजारों लोगों की नौकरियां छिन चुकी हैं, लूटपाट और आतंकवादी घटनाएं बेरोकटोक चल रही हैं। सरकारी खजाना खाली है और खान तक के लाले पड़े है।