• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

रसखान की समाधि पर आयोजित होगा सांझी महोत्सव

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तर प्रदेश के ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित सांझी महोत्सवका आयोजन गोकुल और रमणरेती के प्रमुख धार्मिक स्थल, रसखान समाधि पर 10 से 14 अक्टूबर 2023 तक होगा. इस महोत्सव के तहत अनेक चित्रकार और कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. साथ ही सांझी कैनवास पर रंग-बिरंगी चित्रकला का प्रदर्शन होगा.

इस महोत्सव के शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, जिकड़ी भजन, और रसखान के बोल कार्यक्रम होंगे, जिनकी तैयारियां गीता शोध संस्थान में चल रही हैं. इसके साथ ही रसखान समाधि पर रसखान के जीवन पर बनाई शोर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी.

सांझी कला के पीछे बेहद रोचक कथा जुड़ी हुई है. मान्यता है कि यह ऐसी इकलौती लीला है जिसे राधा जी ने कृष्ण को रिझाने और उनके स्वागत के लिए बनाई थी. जब भगवान कृष्ण अपने ग्वालों के साथ शाम को गाय चार कर लौटते तो राधा जी ने उनके स्वागत के लिए फूलों से साँझी बनाई थी और वहीं से सांझी कला का जन्म हुआ.