मेरठ के चौधरी चरण सिंह
विश्वविद्यालय यानी सीसएसयू परिसर स्थित राजा महेंद्र प्रताप लाइब्रेरी में
दिव्यांग एवं दृष्टिबाधित छात्रों के लिए विशेष केंद्र संचालित किया गया है. यहां
वो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे.प्राप्त
जानकारी के अनुसार दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के लिए
ब्रेल भाषा में सभी प्रकार के उपकरण लाइब्रेरी में उपलब्ध हैं. यही नहीं, उनकी सहायता के लिए स्टाफ भी मौजूद
रहेगा जिससे कि उन्हें पढ़ने में कोई दिक्कत ना हो. साथ ही, क्षेत्रीय भाषाओं में ऑडियो को भी
रिकॉर्ड किया गया है ताकि सभी पुस्तकों का युवा अध्ययन कर सकें. वहीं, दूसरी ओर दिव्यांग युवाओं के लिए
समतल पर एक केंद्र बनाया गया है. इसमें वो भी अध्ययन कर सकेंगे.
विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा ऐसे छात्र-छात्राओं से किसी भी
प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय परिसर एवं
संबंधित कॉलेज में अध्ययन करेंगे. वो सभी अपने कॉलेज की आईडी प्रूफ दिखा कर इस
लाइब्रेरी में अध्ययन कर सकेंगे.