• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

कनाडा में पूजी जाएंगी वृंदावन में बनीं मूर्तियां

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

पूरे भारत के साथ ही विदेशों में नवरात्र की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दो माह पहले  कनाडा के टोरंटो शहर में रहने वाली सेंट्रियां वृंदावन आई सेंट्रियां ने सनातन धर्म अपनाने के बाद योगा सेंटर की स्थापना की है। जिसमें आगामी नवरात्र के अवसर पर वह मां दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती की मूर्तियां स्थापित कर पूजन करेंगी। सेंट्रियां ने वृन्दावन के मूर्तिकार ईशान आचार्य को नव दुर्गा में तीन देवियों की मूर्ति बनाकर देने को कहा था। फाइबर ग्लास की आदमकद मूर्तियां दो दिनों में पूरी तरह तैयार हो जाएंगी। इन्हें 11 अक्तूबर को वृंदावन से दिल्ली के तुगलकाबाद पोर्ट भेजा जाएगा। वहां से समुद्र के रास्ते इन्हें कनाडा भेजा जाएगा।