उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अवैध घुसपैठ पर सख्त कदम उठा रही है। इसी के तहत SIR सर्वे में पकड़े जाने वाले घुसपैठियों पर रोक लगाने के लिए एक मजबूत कदम उठाया जा रहा है, जी हां अब अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को केवल पकड़ा ही नहीं जाएगा, बल्कि उनका पूरा रिकॉर्ड बनाकर रखा जाएगा। जिससे वे दोबारा फर्जी दस्तावेज बनाकर यूपी या देश के किसी भी कोने में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
जानकारी के अनुसार
जिन
घुसपैठियों को SIR सर्वे में पकड़ा जाएगा, उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा
जाएगा। साथ ही, उनका बायोमेट्रिक
डेटाबेस तैयार किया जाएगा। इन सभी नामों को निगेटिव लिस्ट में दर्ज
किया जाएगा। लिस्ट को देश भर में शेयर किया जाएगा ताकि घुसपैठियों के दोबारा सीमा
पा करके आने पर कहीं पनाह नहीं मिल सके।
साथ ही साथ सरकार फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले गिरोह पर भी सख्त कार्रवाई की तैयारी कर चुकी है। फर्जी दस्तावेजों की आधुनिक तकनीक से जांच होगी और इस नेटवर्क से जुड़े लोगों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।



