• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

‘बीटेक पानीपुरी’ वाली तापसी उपाध्याय ने थाईलैंड में रचा इतिहास

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

मेरठ, उत्तर प्रदेश

मेहनत और आत्मविश्वास अगर साथ हो, तो इंसान कोई भी उपलब्धि प्राप्त कर सकता है और मेरठ की तापसी उपाध्याय इसका एक ताजा उदाहरण है, बता दें बीटेक पानीपुरी वाली’ के नाम से मशहूर  मेरठ की तापसी उपाध्याय ने  थाईलैंड में आयोजित यूनाइटेड वर्ल्ड स्पोर्ट्स एंड फिटनेस फेडरेशन (UWSFF) की वर्ल्ड चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में तापसी ने मिस फिटनेस मॉडल इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया, वहीं वर्ल्ड योगा चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर भारत को दोहरी सफलता दिलाई।


तापसी ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 30 से 40 देशों के खिलाड़ियों ने अलग-अलग श्रेणियों में भाग लिया था। भारत की ओर से बॉडी बिल्डिंग, फिटनेस और अन्य खेलों में 100 से अधिक खिलाड़ियों की टीम थाईलैंड गई थी, जिनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। साथ ही तापसी बताया कि वह ‘मिशन हेल्दी भारत’ के तहत देशभर में युवाओं को जागरूक करने का काम कर रही हैं और अब तक 12 राज्यों में जाकर छात्रों और युवाओं को प्रेरित कर चुकी हैं।