• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सेक्टर 62 स्थित प्रेरणा भवन में हुआ प्रेरणा विमर्श 2025 के कार्यालय का उद्घाटन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

 नोएडा 

प्रेरणा शोध संस्थान न्यास द्वारा प्रति वर्ष प्रेरणा विमर्श का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष प्रेरणा विमर्श 2025 का आयोजन 12, 13 एवं 14 दिसंबर 2025 को ए-31, कल्याण सिंह सभागार, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS), सेक्टर-62, नोएडा में किया जाएगा। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में 12 प्रमुख आयामों पर गहन चिंतन-मनन एवं संवाद आयोजित होंगे। प्रेरणा विमर्श – 2025  का शुभारंभ 12 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) को ‘नारी शक्ति राष्ट्र वंदन यज्ञ’ एवं उद्घाटन समारोह से होगा।


इसी सन्दर्भ में प्रेरणा विमर्श 2025 कार्यक्रम के लिए कार्यालय का विधिवत उद्घाटन आज सेक्टर 62 स्थित प्रेरणा भवन में सम्पन्न हुआ। इस वर्ष विमर्श का विषय “नवोत्थान के नए क्षितिज” निर्धारित किया गया है, जो राष्ट्र, समाज और व्यक्तिगत विकास के नए आयामों पर केंद्रित रहेगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक श्याम किशोर जी ने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह केंद्र कार्यक्रम से जुड़े सभी कार्यों का समन्वयक स्थल रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों और अतिथियों से संपर्क हेतु भरे जा रहे ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म का अनुमोदन/अग्रसारण, आमंत्रित अतिथियों की सूची एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ यहीं से संचालित होंगी। कार्यालय प्रमुख श्री हरिओम जी को नियुक्त किया गया है, जो अपनी टीम एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्यालय से संचालित होने वाली गतिविधियों का संचालन करेंगे।इस अवसर पर रामकुमार शर्मा जी, बी.के. गुप्ता जी, रवि श्रीवास्तव जी, मृदुला जी,  रामकुमार जी, कांति जी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।