नई दिल्ली। पाकिस्तान में बैठकर भारतीय मुसलमानों को आतंकवादी गतिविधियों के लिए उकसाने का प्रयास किया जा रहा है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि फरहतुल्लाह गोरी, जो एक आतंकवादी सरगना है, भारतीय युवाओं को बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण और आतंकी हमलों के लिए प्रेरित कर रहा है। फरहतुल्लाह गोरी ने एक वीडियो में कहा है कि, “एक दिन, अल्लाह की रजा से राम मंदिर मलबे में बदल जाएगा,” और उसने भारतीय मुस्लिमों से आतंकवादी हमलों की तैयारी करने का आह्वान किया।
ऑनलाइन आतंकी नेटवर्क -
इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन ने एक ऑनलाइन नेटवर्क तैयार किया है, जिसमें एक वेबसाइट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और सिग्नल जैसे एन्क्रिप्टेड एप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस नेटवर्क के माध्यम से नए आतंकवादियों को भर्ती किया जा रहा है। 2025 में बनी इस वेबसाइट पर फरहतुल्लाह गोरी के भड़काऊ वीडियो डाले गए हैं, जिसमें उसने भारतीय मुसलमानों से जिहाद करने की अपील की है।
सुरक्षा खतरा और धमकी -
रिपोर्ट के मुताबिक, फरहतुल्लाह गोरी ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए हमले की भी तारीफ की और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के आने के बाद भारत में आतंकवादी हमले करना कठिन हो गया है। 2024 में वेबसाइट पर 19 वीडियो जारी किए गए थे, जिनमें आतंकवादियों की भर्ती की कोशिश की गई थी। इसके अलावा, गोरी ने कुछ महीने पहले एक वीडियो में ट्रेनों में हमले की योजना का भी खुलासा किया था, जिसमें उसने धमाके करने के लिए प्रेशर कुकर बम का सुझाव दिया था।
खुफिया एजेंसियों की सक्रियता -
फरहतुल्लाह गोरी पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी ISI की मदद से भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने गोरी के उन वीडियो को प्राप्त किया है, जिसमें वह भारत में आतंकवाद फैलाने की योजनाएं बना रहा है। वह पहले भी गुजरात के अक्षरधाम मंदिर और रामेश्वरम कैफे जैसे हमलों का मास्टरमाइंड रहा है।
पाकिस्तान में बैठे फरहतुल्लाह गोरी और उसके आतंकवादी नेटवर्क द्वारा भारतीय मुस्लिम युवाओं को आतंकवाद की ओर उकसाना एक गंभीर सुरक्षा चुनौती बन चुका है। सुरक्षा एजेंसियां इन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, और भारतीय युवाओं को इस प्रकार की भड़काऊ सामग्री से दूर रखने के लिए सतर्कता बढ़ाई जा रही है।