नोएडा, उत्तर प्रदेश
ये हैं राशि साहू कला की शक्ति और बदलाव की पहचान, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि राशि साहू ट्रांसजेंडर समुदाय से आने वाली एक ऐसी पर्सनल्टी हैं, जिन्होंने तालियां बजाने से लेकर ठाठ की दुनिया तक की यात्रा अपने हुनर से लिखी है। कभी चौक-चौराहों पर लोगों के सामने जो हाथ ताली बजाकर बलाइयां उतारते थे। आज यही हाथ कला के मोती गढ़ते हैं और यही कला बन गई है आत्मनिर्भरता का झरना। मूलरूप से उड़ीसा की निवासी राशि ने लोन लेकर झरना इंटरप्राइजेज नाम से अपना उद्योग शुरू किया। राशि खुद हाट प्रदर्शनियों में दुकान सजाती हैं। उनके बनाए उत्पादों की धूम मची है। राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान के माध्यम से देशभर से 25 ट्रांसजेंडर हस्तकला से उत्पाद और रंग-बिरंगी तस्वीरें तैयार कर रहे हैं।
यही वजह है कि अब हर महीने 50 हजार का टर्नओवर सिर्फ उनकी आमदनी नहीं बल्कि जीत की कहानी है। राशि आज केवल खुद नहीं, बल्कि देश के कई ट्रांसजेंडरों की जिंदगी में रोशनी भर रही हैं। उन्हें हुनर, सम्मान और कमाई तीनों का रास्ता दिखा रही हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है।



