सरोदवादक उस्ताद अलाउद्दीन खां जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन
1881- 6 सितम्बर1972
उस्ताद अलाउद्दीन खां भारत के प्रसिद्ध सरोद वादक थे। उन्होंने भारतीय संगीत के मैहर घराने की नींव रखी थी। भारतीय शास्त्रीय संगीत अपने वास्तविक स्वरूप में जीवित रहे और समय के साथ इसका विकास होता रहे, इसके
लिए उन्होंने मैहर संगीत विद्यालय की स्थापना की। संगीत की भारतीय ज्ञान परम्परा को
समृद्ध करने में उनका विशिष्ट योगदान रहा है ।