महिलाएं अब हर जगह, हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना रहीं हैं और स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने में वें पूरा जोर दे रहीं हैं...इस क्रम में अब योगी सरकार प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें स्वरोजगार उन्मुख ई रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ रही है..आपको बता दें कि मिशन शक्ति के तहत यूपी सरकार द्वारा 18 हजार बहनों को निशुल्क ई-रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा....
प्रशिक्षण के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु व 10वीं पास महिलाओं का चयन हुआ हैं...सभी महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस और सस्ती ब्याज दरों पर ई-रिक्शा दिलाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है..साथ ही ई-रिक्शा पर 50 हजार रुपए तक की सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है...
आपको बता दें हर जिले से 250 और प्रदेश भर से 18 हजार बहनें सरकार की इस योजना से जुड़कर स्वरोजगार की ओर बढ़ रही हैं.. यूपीकॉन के एमडी प्रवीण सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति योजना के तहत ई-रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम एमएसएमई विभाग द्वारा संचालित किया गया है...महिलाओं को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी भी पूर्ण रूप से दी जा रही है....
यूपी सरकार की यह पहल न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि सड़क सुरक्षा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं की भूमिका को भी सशक्त बना रही है। इससे प्रदेश में महिला ड्राइवरों की संख्या में वृद्धि होगी और वे समाज के लिए एक नई मिसाल कायम करेंगी