केंद्र सरकार ने हमेशा से अपनी बैठक में सेना के लिए उत्तम सुझाव लिए हैं. इसी के साथ ही बहुत से प्रस्तावों को अपनी मंजूरी भी प्रदान की है. इसी तरह देहरादून में एनसीसी के विस्तार को केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है. नई दिल्ली में हुए राष्ट्रीय कैडेट्स कोर के संयुक्त राज्य प्रतिनिधियों के कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा एक प्रस्ता रखा गया था.
अब राज्य में एनसीसी कैडेट्स के 7,500 नामांकन और भरे जाएंगे. शिक्षा मंत्री डॉ. रावत का कहना है कि, संस्थानों में एनसीसी के लिए बढ़ती हुई मांग को देखते हुए 10 हजार कैडेट्स के नामांकन बढ़ाने की मांग रखी गई थी. उन्होंने आगे कहा कि, जो 7,500 नामांकन भरे जाने वाले हैं, उनमें 50 प्रतिशत गर्ल्स कैडेट्स की संख्या निश्चित रहेगी.
एनसीसी की गतिविधितों के संचालन, प्रशिक्षण व कार्यक्रमों के वित्तीय सहयोग की मांग को भी रखा गया था. जिसपर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपना सकारात्मक आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि, वर्तमान में प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में 55,214 एनसीसी कैडेट्स हैं. माध्यमिक श्हिक्षा के अधीन 23,534 और उच्च शिक्षा के अधीन 31,680 शामिल हैं
केंद्र सरकार द्वारा बहुत से ऐसे प्रस्तावों को सहमति प्रदान की जाती है. जिसमें राष्ट्र का हित सर्वोपरि होता है. इससे सेना को और अधिक हिम्मत व सहस मिलता है.