• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

उत्तराखंड खेल विभाग अनोखी पहल, वेस्ट से बनाया बेस्ट

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तराखंड खेल विभाग अनोखी पहल, वेस्ट से बनाया बेस्ट 


उत्तराखंड में इसी वर्ष 38वें नेशनल गेम्स हुए थे...इन नेशनल गेम्स में कई खिलाडियों ने भाग लिया था जिसमें पानी और अन्य पेय पदार्थों के लिए 3 लाख प्लास्टिक की बोतलें प्रयोग की गईं, जो प्लास्टिक वेस्ट था...यह पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक था, लेकिन इस वेस्ट के निस्तारण का उत्तराखंड खेल विभाग ने एक अलग रास्ता निकाला 


विभाग द्वारा खेलों के दौरान यूज की गई पानी की खाली बोतलों को रिसाइकल कर कुर्सी बेंच बनाई गई हैं.यह सिर्फ एक बेंच नहीं है, बल्कि यह है एक नई सोच की कहानी। 'ग्रीन गेम्स' की थीम को ध्यान में रखते हुए 


आपको बता दें फिलहाल कई बेंचें देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में लगाई जा चुकी हैं, और जल्द ही अन्य और बेंचें तैयार होकर लगाई जाएंगी। रिसाइकल कर बनाई गई कुर्सी और बेंच का लोकार्पण खेल मंत्री रेखा आर्या ने करते हुए कहा कि इस पहल के जरिए उत्तराखंड ने खेलों के जरिए भी पर्यावरण संरक्षण करने की दिशा में एक बेंचमार्क स्थापित किया है.


इस मौके पर स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र खिलाड़ियों ने भी खेल अभ्यास, खेल प्रतियोगिता के दौरान जो स्पोर्टस वेस्टेज निकलता है, उसके रचनात्मक और रिसाइकल उपयोग करने की शपथ ली.


कहना गलत नहीं होगा यह पहल केवल प्लास्टिक रीसायकल करने की नहीं, बल्कि सोच को बदलने की है।