प्रयागराज। जिले में मौनी अमावस्या के दिन संगम क्षेत्र से 30 किलोमीटर दूर रास्ते में फंसे यात्रियों के लिए कई शाखाओं के स्वयंसेवकों ने सेवा कार्य प्रारंभ किया है। जिसमें जारी बाजार, गौहनिया और मार्ग में पड़ने वाले गांवों कांटी, बरेठिया, साड़वा, मिश्राबांध, बुदावां के स्वयंसेवक शामिल हैं। सामूहिक रूप से गांव की महिलाओं ने भी बाल्टियों में पानी भरकर वाहनों तक यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की। जारी बाजार में 12 स्थानों पर अलग-अलग समूह और शाखाओं के कार्यकर्ताओं ने कार्य प्रारंभ किया है।
गौहनिया तिराहे पर चित्रकूट और बांदा की ओर से आने वाले यात्रियों को पूरी सब्जी का वितरण किया। कई स्वयंसेवकों ने बूढ़े और न चल पाने वाले थक चुके बुजुर्गों को अपनी बाइक से वाहनों तक पहुंचाया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर रात-दिन निःशुल्क सेवा में लगे रहे। स्वयंसेवकों ने रात दिन जाम खुलवाने में मेहनत की।
आवश्यकता अनुसार श्रद्धालुओं को दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गईं। रीवा रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर जारी में स्थित संचेतना आरो प्लांट यात्रियों के लिए पूरी तरह से 24 घंटे पानी पीने के लिए खोल दिया। जो लोग खाना बनना चाहते थे, उन्हें घरों से लकड़ी कंडी का सहयोग गांव के घरों से करवाया गया। रात्रि में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था भी की गई।