काशी की 100 वर्ष से अधिक पुरानी कला से अब महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. यूपी सरकार द्वारा चलाएं जा रहे
समर्थ अभियान के अंतर्गत काष्ठ कलाकारी से जुड़े कारीगर महिलाओं को इनकी ट्रेनिंग दे रहे
हैं. 50 दिन के
ट्रेनिंग प्रोग्राम में उन्हें विभिन्न म तकनीकी पहलू से रूबरू कराया जा रहा है. इस
ट्रेनिंग के अंतर्गत शहर और गांव की 30 महिलाओं को कारीगर लकड़ी के खिलौने बनाने का हुनर सीखा रहें हैं. महिलाएं इस कलाकारी
को सीख अब स्वावलंबी बन रही है।