मुरादाबाद, यूपी
मुरादाबाद में महिलाओं ने कैंटीन खोली है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं। कैंटीन से उन्हें प्रतिदिन 800 रुपये की बचत होती है ।
ऐसे कई उदाहरण हमने देखें हैं जहाँ महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर अपने लिए आत्मनिर्भरता की राह बना रही हैं । वह न केवल दूसरों के लिए प्रेरणा बन रही हैं बल्कि अपने परिवार को भी आर्थिक संभल दे रही है । इसी का ताजा उदाहरण हमे देखने को मिला मुरादाबाद में, जहाँ की महिलाओं ने गोल्डी स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़कर एक कैंटीन की शुरुआत की है । जिसमें महिलाएं चाय, पकौड़ी और समोसे जैसे नाश्ते को तैयार करती हैं । अगर बात करें लाभ की तो महिलाओं को इस कैंटीन से हर दिन 800 रुपये की बचत हो जाती है, जो महीने में लगभग 24,000 रुपये तक पहुँच जाती है ।
वही समूह की अध्यक्ष अनीता ने बताया कि उनका
समूह गोल्डी स्वयं सहायता समूह के नाम से चलता है। इस काम को करते हुए उन्हें दो वर्ष हो गए हैं। इसकी
दुकान विकास भवन में है, जहां लोग सस्ते दामों पर अच्छा नाश्ता
कर पाते हैं । यह कैंटीन दो महिलाएं मिलकर चला रही हैं और वही इसकी पूरी
जिम्मेदारी संभालती हैं । वह महिलाएं इस कैंटीन को चलाने के साथ-साथ अन्य महिलाओं
को भी आत्मनिर्भर होने की राह दिखा रही हैं। जिससे वह भी अपने पैरों पर खड़ी हो सकें
। इन महिलाओं की कहानी हमें बताती है कि संकल्प शक्ति दृढ़ हों और सरकार की
योजनाओं का लाभ मिले, तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। तो क्या आप तैयार हैं इन महिलाओं की
तरह अपनी एक प्रेरणादायक सफलता की कहानी लिखने के लिए...