कबाड़ से कमाल, यूपी के लखीमपुर में बना अनोखा वेस्ट टू वंडर पार्क
लखीमपुर, यूपी : कहते हैं न अगर अगर सोच साफ हो, तो कबाड़ भी कला बन सकता है और इसी सोच को सिद्ध किया है यूपी के लखीमपुर खीरी जिले ने...
यह है लखीमपुर का ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क… जहाँ बेकार समझे जाने वाले एवं घर से निकलने वाले छोटे-छोटे अनुपयोगी सामान, टायर, प्लास्टिक की बोतलें, पुराने ड्रम और ठेलियों ने नया जीवन पा लिया है। इस पार्क को कबाड़ के सामान से सजावटी रूप में सजाया गया है.
इस पहल के ऊपर बात करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव कहती हैं कि हमारा उद्देश्य था कि कबाड़ में पड़ी चीजों से कुछ ऐसा बनाया जाए, जो शहर के लिए प्रेरणादायक हो। इस पार्क को बनाने में कोई नई सामग्री नहीं खरीदी गई, केवल वेस्ट मटेरियल का प्रयोग हुआ है।
देखिये कैसे प्लास्टिक की बोतलों को काटकर बनाए गए गमले, दीवारों की शोभा बढ़ा रहे हैं। रंग-बिरंगे टायरों से बनी कलाकृतियां सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई हैं..
अनुपयोगी सामान का ऐसा सुंदर उपयोग…जहाँ स्टॉल, बेंच, यहां तक कि झूले भी रिसाइक्ल की गई चीज़ों से बने हैं, और हरियाली से भरपूर ये पार्क, पर्यावरण प्रेमियों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है
कहना गलत नहीं होगा लखीमपुर का ये वेस्ट टू वंडर पार्क, केवल एक पार्क नहीं… बल्कि एक संदेश है – कि अगर सोच साफ हो, तो कबाड़ भी कला बन सकता है।
अगर आपको ये वीडियो पसंद आया हो, तो लाइक और कमेंट करें,और ऐसे ही सकारात्मक समाचारों के लिए हमारे चैनल को फॉलो एवं सब्सक्राइब करें