बूंदी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, चित्तौड़ प्रांत प्रथम वर्ष संघ शिक्षा वर्ग (विद्यार्थी) व घोष वर्ग प्रारंभ हुआ. वर्ग अधिकारी अनिल जलवानया ने बताया कि 20 दिन का प्रशिक्षण वर्ग बूंदी स्थित आदर्श विद्या मंदिर नैनवा रोड पर हो रहा है. वर्ग में 500 से अधिक शिक्षार्थी शिक्षक प्रबंधक सहभागी हो रहे हैं.
मुख्य अतिथि प्रसिद्ध सर्जन एवं समाजसेवी डॉ. सुरेश शर्मा ने वर्ग में शिक्षण लेने वाले स्वयंसेवकों, शिक्षक व प्रबंधक को अपनी शुभकामनाएं दीं. उद्घाटन सत्र में क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य हनुमान सिंह जी ने शिक्षा वर्ग का महत्व पर कहा कि यह शिक्षा वर्ग समाज की सेवा व साधना करने वाले कार्यकर्ताओं के गुणों का संवर्धन करने के लिए आयोजित होते हैं. भीषण ग्रीषमऋतु में स्वयं का खर्च लगाकर वर्ग में आते हैं और अपना गणवेश भी स्वयं लेते हैं. वर्ग में प्रबंधक व शिक्षक भी निःशुल्क सेवा प्रदान करते हैं. शिक्षा वर्ग में शारीरिक, बौद्धिक, सामूहिक जीवन का प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रातः 4 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक कठिन दिनचर्या में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होता है.