• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

अग्निवीरों को यूपी पुलिस में मिलेगा 20% आरक्षण

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

लखनऊ 

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल युद्ध के वीर सपूतों को नमन करते हुए उनके शौर्य और बलिदान को याद किया और इस खास मौके पर सीएम योगी ने घोषणा की कि अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी में 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व अग्निवीरों की देशभक्ति और सेवा भाव को सम्मान देने के लिए यह निर्णय महत्वपूर्ण है। इससे पहले भी उन्होंने इस आरक्षण को लागू करने की बात कही थी।  सीएम योगी ने कारगिल युद्ध को याद करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने यह युद्ध भारत पर थोपा था, लेकिन भारतीय सैनिकों ने दुश्मन को करारा जवाब देकर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि कारगिल जैसी दुर्गम जगह पर, जहाँ दिन में भी तापमान माइनस 50 डिग्री तक चला जाता है, भारतीय सेना ने अपने साहस और पराक्रम से इतिहास रच दिया। सीएम  योगी ने कहा की , पाकिस्तान की कायर सेना भारतीय सेना के शौर्य के आगे टिक नहीं पाई। उस समय के पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अमेरिका तक गए, लेकिन वाजपेयी जी ने साफ कर दिया कि भारत किसी भी दबाव में नहीं झुकेगा। सीएम योगी ने पाकिस्तान की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि वह तीर्थ यात्रियों को निशाना बनाता है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए बताया कि हमारी सेना ने मात्र 22 मिनट में आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा, भारत आज नई ताकत के साथ उभर रहा है, लेकिन जो लोग भारत को कमजोर करना चाहते हैं, वे अंदरूनी विभाजन फैलाकर दुश्मन को मजबूत करते हैं। उनकी सहानुभूति भारत के साथ नहीं, बल्कि भारत के दुश्मनों और घुसपैठियों के साथ है। हमें इस मानसिकता से सावधान रहकर आगे बढ़ना होगा।