अमेठी, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के अमेठी का हुनर अब बनेगा ब्रांड, यानी अमेठी के हर गाँव की चौखट से निकले अद्भुत उत्पाद देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाएंगे। गाँव के होनहार लोगों के लगन और कौशल की अब केवल बातें नहीं होगी, बल्कि आत्मनिर्भरता की नई गाथा लिखने जा रही हैं। गांव के मसाले, कपड़े, कारीगरी हर उत्पाद में जुनून है। सरकार की ओर से चल रही कौशल योजनाओं के माध्यम से अमेठी के 7 हजार समूहों से जुड़े लोग न मात्र लाखों रुपये कमा रहे हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा को भी मजबूत कर रहे हैं। लेकिन यह तो बस शुरुआत है। जिले को और प्रगतिशील बनाने के लिए सरकार की ओर से एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है।
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की तर्ज पर अब इन छोटे-छोटे, लेकिन महत्वपूर्ण उत्पादों को "वन विलेज वन प्रोडक्ट" योजना से जोड़ने की तैयारी है। "वन विलेज वन प्रोडक्ट" मात्र एक योजना नहीं, यह बेरोजगारों के लिए रोजगार का भी द्वार है, यह सफलता का वो नया मार्ग है जो गांव के हुनर को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाएगा। जल्द ही अमेठी के गांवों का हुनर एक ब्रांड बनकर पूरे देश में अपनी अद्भुत छाप छोड़ेगा।



