• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

राम मन्दिर के शिखर पर पीएम मोदी करेंगें ध्वजारोहण

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

अयोध्या, उत्तर प्रदेश

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब उद्घाटन से जुड़ी तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष कार्यक्रम तय किया गया है, जिसमें वो राम जन्मभूमि परिसर में कई धार्मिक स्थलों का दर्शन और पूजन करेंगे, जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राम मंदिर में ध्वजारोहण करने के बाद महर्षि वाल्मीकि जी, निषाद राज जी, शबरी और अहिल्या जी के मंदिरों में भी दर्शन और पूजन करेंगे। जानकारी देते हुए मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की योजना तैयार कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि परिसर में अब एक शहीद स्मारक भी बनाया जा रहा है, जो धातु से निर्मित होगा। इसका निर्माण फरवरी 2025 तक पूरा होने की संभावना है।

राम मंदिर का काम पूरा, शिखर पर कलश और ध्वजदंड स्थापित... अब PM मोदी  फहराएंगे 'सूर्य ध्वज' - Ayodhya Ram Mandir Work Completion Ram Temple Trust  Champat Rai nTC - AajTak

नृपेंद्र मिश्र ने आगे बताया कि जिन कार्यों का सीधा सम्बन्ध दर्शनार्थियों की सुविधा से है अथवा व्यवस्था से है, वे सभी कार्य पूर्णत्व प्राप्त कर चुके हैं और मंदिर में एक बार में 5,000 से 8,000 लोगों के दर्शन करने की सुविधा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह अयोध्या के गौरव और राम मंदिर की भव्यता का प्रतीक भी बनेगा।