उत्तराखण्ड के निजी स्कूल में बच्चों से पढ़वाया ‘कलमा’, डेमोग्राफी बदलने का षड्यन्त्र बता रहे लोग
उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र के एक निजी स्कूल में छात्रों को कलमा पढ़वाए जाने का वीडियो सामने आया है। मामले में अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने विद्यालय के प्रधानाचार्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। जबकि शिक्षा विभाग की ओर से भी नोटिस जारी किया गया है।
अभिभावक की शिकायत पर कार्रवाई
ग्राम रामजीवनपुर निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र भूप सिंह ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्शनगर स्थित आदर्श जनता मोंटेसरी स्कूल में बीते कई वर्षों से इस्लामिक शिक्षा के तहत कलमा आदि पढ़ाया जा रहा है। शिकायत के अनुसार, विद्यालय में लगभग 100 हिन्दू और 80 मुस्लिम विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
पुलिस और शिक्षा विभाग सक्रिय
शिकायत में कहा गया है कि विद्यालय संचालक एवं प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र सैनी तथा अन्य शिक्षकों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को सुबह की प्रार्थना कलमा पढ़ाया जा रहा था। अभिभावक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से भी विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी किए जाने की जानकारी सामने आई है।
वीडियो वायरल होने पर फूटा गुस्सा
विद्यालय में कलमा पढ़ते बच्चों का वीडियो सामने आने पर हिन्दू संगठनों और अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। हिन्दू संगठनों ने आशंका जताई है कि स्कूली बच्चों के मतांतरण का षड्यन्त्र रचा जा रहा है।
प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की माँग
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे हो रहा है देवभूमि उत्तराखण्ड में डेमोग्राफी परिवर्तन, तो कुछ लोग इस घटना को उत्तराखण्ड में तेजी से बदलती डेमोग्राफी का भी परिणाम बता रहे हैं। गुस्साए लोग मामले की सघन जाँच और स्कूल प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की माँग कर रहे हैं।



