• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

देव दीपावली 2025 : काशी में जगमगाए लाखों दीप...

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

वाराणसी 

देव दीपावली के पावन पर्व पर बुधवार की शाम काशी के अर्धचंद्राकार गंगा घाटों पर जब शाश्वत ज्योति की लौ प्रज्वलित हुई, तो पूरा शहर दिव्यता और भव्यता के अद्भुत संगम में डूब गया। गोधूलि बेला में उत्तरवाहिनी गंगा की लहरों पर जब दीपों की सुनहरी आभा झिलमिलाई, तो काशी की आत्मा एक बार फिर सनातन संस्कृति की उजास से आलोकित हो उठी।

इस वर्ष 25 लाख से अधिक दीयों की भव्य सजावट ने पूरे शहर को एक दिव्य आभा से ढक लिया।

लाखों दीयों की जगमगाहट ने काशी की प्राचीनता और आध्यात्मिकता को एक नए आयाम से जीवंत कर दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं नमो घाट पर पहुंचकर मां गंगा और बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

51 हजार दीपों से सजाया गया बिंदु सरोवर

Dev Deepawali Photos Ganga-Varuna banks decorated with 25 lakh lamps in Kashi CM performed puja at Namo Ghat