बरेली ,यूपी
विवाह, समारोह और खास आयोजनों में मेहमानों को मिठाई और उपहार देने की परंपरा सदियों से चला आ रही है। लेकिन समय के साथ परिवर्तन करते हुए और इस परंपरा को और यादगार बनाने के लिए एक नए तरह के व्यवसाय का प्रारंभ हुआ है। जी हां गौरव अरोरा नाम के व्यक्ति ने गिफ्ट और मिठाई के लिए आकर्षक बॉक्स तैयार किया है। जो आज एक सफल और शीघ्रता से बढ़ता हुआ उद्योग बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार गौरव अरोरा ने 2002 में पीलीभीत रोड के पास लभेड़ा गांव में गत्ते की फैक्ट्री लगाई थी। शुरुआती दौर में उन्हें उम्मीद के अनुसार फायदा नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और समय के साथ बाजार की जरूरतों को समझते हुए अपने काम की दिशा बदली। वही 2009 में उन्होंने छोटे डिब्बों का कच्चा माल बनाना आरंभ किया और 2012 में मिठाई और उपहार के लिए आकर्षक डिब्बे बनाना शुरू किया। और आज वो तरह-तरह के बॉक्स बनाते है जैसे भाजी बॉक्स, चॉकलेट बॉक्स, कैरी बैग आदि। और तो और वह अब विवाह और अन्य आयोजनों के लिए खास डिजाइन के ऑर्डर भी लेते हैं, जिससे ग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता के और सुंदर डिब्बे मिलते हैं। बता दें गौरव का सालाना टर्नओवर 1.5 से 2 करोड़ रुपये के बीच है और वो लगभग 50 लोगों को रोजगार दे रहे हैं। जो की अपने आप में ही एक गर्व की बात है।