नोएडा
नोएडा में प्रांत की पहली कॉमर्स प्रयोगशाला का शुभारंभ
विद्या भारती मेरठ प्रांत ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नवाचार करते हुए भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर, नोएडा में प्रांत की प्रथम कामर्स प्रयोगशाला की स्थापना की है।इस प्रयोगशाला का उद्देश्य छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ प्रयोगात्मक शिक्षा से जोड़ना है जिससे वह वाणिज्य विषय को मात्र किताबों में नहीं, अपितु जीवन के वास्तविक संदर्भों में समझ सकें। प्रयोगशाला में छात्र-छात्राओं को लेखांकन , वित्तीय प्रबंधन, बैंकिंग, कॉर्पोरेट जगत के व्यवहारिक कार्य, और कंपनी संचालन से जुड़े आधुनिक कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रत्येक जिले के विद्यालयों में बनेगी कॉमर्स लैब
नोएडा के बाद यह प्रयोगशाला मेरठ प्रांत के 14 जिलों के 332 विद्यालयों में चरणबद्ध रूप से स्थापित की जाएगी। विद्या भारती मेरठ प्रांत के संगठन मंत्री श्री प्रदीप गुप्ता ने यह जानकारी गालेराम उजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर, शास्त्री नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
विद्यार्थियों की मेहनत को मिलेगा सम्मान
विद्या भारती मेरठ प्रांत आगामी जुलाई माह के द्वितीय सप्ताह में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान समारोह में नकद पुरस्कार और सम्मान पत्र देकर सम्मानित करेगा। यह आयोजन ‘व्येष्ठ शुक्ला त्रयोदशी’ के शुभ अवसर पर किया जाएगा।
2025 में परीक्षा परिणाम रहे अभूतपूर्व
विद्या भारती मेरठ प्रांत के विद्यालयों का वर्ष 2025 में परीक्षा परिणाम शानदार रहा है –
UP बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम: 98.37%
CBSE कक्षा 12वीं का परिणाम: 95.7%
UP बोर्ड टॉप 10 में मेरठ प्रांत के 59 विद्यार्थी शामिल
मुरादाबाद की बेटियों ने रचा इतिहास
अतुल गर्ग, डॉ. देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर, बिलारी – 97.5% अंकों के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान
दरम फातिमा, उसी विद्यालय से – 96.33% अंकों के साथ प्रदेश में दसवां स्थान
विद्या भारती मेरठ प्रांत द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया गया यह प्रयोगात्मक प्रयास न मात्र विद्यार्थियों की व्यावसायिक दक्षता को बढ़ाएगा, अपितु उन्हें आत्मनिर्भर और व्यवहारिक रूप से सक्षम नागरिक बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल साबित होगा।